1. अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके
अंडमान और निकोबार द्वीप के पोर्टब्लेयर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके रात लगभग 11:56 बजे महसूस किए गए, इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है. किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है.
2. भोपाल दौरे पर PM मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
PM मोदी आज यानी शनिवार को भोपाल दौरे पर रहेंगे. पीएम संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
3. PM के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 8 लोग गिरफ्तार
गुजरात के अहमदाबाद में PM मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर के विभिन्न हिस्सों में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर लगाए गए थे.
4. चुनावी राज्य कर्नाटक में 'जय भारत' रैली करेंगे राहुल गांधी
कर्नाटक चुनाव से पहले राहुल गांधी राज्य के कोलार जिले में 9 अप्रैल को होने वाले 'जय भारत' रैली में शामिल होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी 11 अप्रैल को वायनाड जाएंगे.
5. पटियाला जेल से आज रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पटियाला की सेंट्रल जेल से रिहा हो जाएंगे. सिद्धू के स्वागत के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. कांग्रेस नेता 1988 के रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं.
6. हरियाणा: हिसार में दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की मौत
हरियाणा के हिसार में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां आदमपुर-अग्रोहा मार्ग पर कार एक पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर की वजह से कार पलट गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.
7. असम: चलती ट्रेन की चपेट में आने से RPF जवान की मौत
असम के डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक जवान चलती ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ के जवान की मौत हो गई.
8. बुलंदशहर: मकान में जोरदार धमाका, घर जमींदोज, 5 की मौत
UP के बुलंदशहर (Bulandshahr) में खेतो के बीचों बीच बने मकान में जोरदार धमाका होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद मकान के परखच्चे उड़ गए. इसी के साथ धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई.
9. कराची में फ्री का राशन लेने में भगदड़, 11 की मौत
पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को मचे भगदड़ के दौरान 11 लोगों की मौत हुई है. साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. अनुमान है कि मृतकों को संख्या में अभी इजाफा हो सकता है.
10. ओपनिंग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत
आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में गुजरात को जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला था. गुजरात टाइटन्स के लिए शुभमन गिल ने 63 रनों की पारी खेली.