Morning News Brief: SBI की तिजोरी से गायब हुए 11 करोड़ के सिक्के, हरियाणा में बेकाबू हुई लंपी...TOP 10

Updated : Aug 20, 2022 11:22
|
Editorji News Desk

BJP संसदीय बोर्ड में को लेकर पीएम पर सुब्रमण्यम स्वामी का तंज

बीजेपी संसदीय बोर्ड में हाल ही में हुए बदलाव को लेकर अपने ही नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पहले पार्टी में पदाधिकारियों के पदों पर नियुक्ति के लिए चुनाव होते थे, लेकिन पार्टी में अब कोई चुनाव नहीं होता. हर पद पर पीएम मोदी की मंजूरी से नेताओं को मनोनीत किया जाता है. 

डोलो-650 की बिक्री के लिए हजार करोड़ के बांटे उपहार, SC ने केंद्र से मांगा जवाब

कोरोना काल में चर्चा में आई पैरासिटामोल दवा 'डोलो-650' अब विवादों में फंस गई है. सुप्रीम कोर्ट दाखिल एक याचिका में कहा गया है कि बुखार की दवा डोलो-650 की बिक्री के लिए दवा कंपनी ने डॉक्टरों को 1000 करोड़ रुपये के उपहार बांटे. यह सुनकर सुप्रीम कोर्ट के जज हैरान रह गए. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 7 दिन में जवाब मांगा है.

13 राज्यों में बिजली संकट पैदा होने का खतरा

देश के करीब 13 राज्यों में बिजली संकट पैदा होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल बिजली उत्पादक कंपनियों का वितरण कंपनियों पर भारी-भरकम बकाया है. ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र की पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरशन लिमिटेड ने 13 राज्यों की 27 विद्युत वितरण कंपनियों के बिजली कारोबार को बैन करने को कहा है. जिससे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों में बिजली संकट का खतरा पैदा हो सकता है.

Read More:- स्मार्ट बिल्डिंग डिजाइन घटाएगा बिजली का बिल

SBI की तिजोरी से गायब हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्के, CBI जांच जारी

राजस्थान के करौली में SBI बैंक की एक शाखा के लॉकर से करीब 11 करोड़ रुपए के सिक्के गायब होने का मामला सामने आया है. इस खबर के सामने आते ही सीबीआई ने गुरुवार को 25 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. सीबीआई की जांच की जद में बैंक के करीब 15 पूर्व अधिकारी भी हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने 13 अप्रैल को मामला दर्ज किया था.

दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की स्पीड

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 1964 नए मामले सामने आए. जबकि 8 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6,826 हो गई है. इससे पहले बुधवार को भी 1600 से ज्यादा नए केस सामने आए थे.

Read More:- Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ा

राजस्थान के बाद अब हरियाणा में लंपी बीमारी हुई बेकाबू

राजस्थान के बाद अब हरियाणा में भी पशुओं में फैलने वाली लंपी बीमारी ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां पिछले तीन दिन में करीब 63 गायों की मौत हो चुकी है. जबकि करीब 9560 और गायों में इसके लक्षण मिले हैं. हरियाणा में अब तक इस संक्रमण के कुल 27 हजार मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 150 गायों की मौत हो चुकी है. 

मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश और बाढ़ का कहर

देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का तांडव जारी है. ओडीशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही हुई है. गांव के गांव डूबे हुए हैं और शहरों में समंदर जैसे हालात हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 10 राज्यों में 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. 

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, पत्नी संग पहुंचे मंदिर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ भक्तिवेदांत मनोर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. सुनक ने सोशल मीडिया पर मंदिर की फोटो शेयर करते हुए लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा हिंदू त्योहारों में जन्माष्टमी का पर्व बहुत लोकप्रिय हैं. इस दिन हिंदू समाज श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाता है. 

Read More:- Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कब है सरकारी छुट्टी, राज्यों ने की घोषणा

एशिया कप के लिए 23 अगस्त को दुबई रवाना होगी टीम इंडिया

एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा. इसके लिए टीम इंडिया 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी. हालांकि दुबई रवाना होने से पहले 20 अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में BCCI की फिटनेस कैंप में खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा.

'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने को रीक्रिएट करेंगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के फैंस के लिए खुशखबरी है. दोनों जल्द ही एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इंस्टा पर एक फोटो शेयर करते हुए इमरान ने बड़ा अपडेट दिया है कि 90 दशक का पॉपुलर सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के रिमेक में दोनों एक्टर साथ नजर आएंगे.

Supreme Courtrain forecastMorning News BriefCBISBI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?