चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के साथ ही विक्रम और प्रज्ञान की जोड़ी ने अपना काम शुरू कर दिया है. इसने संदेश और तस्वीरें भेजी हैं. ये जोड़ी चांद की सतह पर खनिज, पानी, तापमान के साथ सूरज से आने वाली किरणों की मात्रा, घनत्व और बदलाव की जांच करेगा.
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद दुनियाभर से भारत और इसरो को बधाईयां मिल रही हैं. UNGA के अध्यक्ष की प्रवक्ता पॉलिना कुबियाक ने भी भारत की तारीफ की. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के लिए भारत को बधाई दी है
रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर में एक प्राइवेट प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत हो गई है. साथ ही प्लेन में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. रूसी विमानन एजेंसी ने वैगनर प्रमुख के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार होने की पुष्टि की है.
हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगल 72 घंटों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. इस दौरान तीन जगहों पर बादल फटने की खबर आयी है. इससे जान-माल को भारी नुकसान हुआ है.
गुजरात के भरूच में एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव के बाद 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. रेजिडेंट एडिशनल कलेक्टर एन.आर. धांधल के मुताबिक आज सारोद गांव के पास पी.आई. इंडस्ट्रीज में आग लगने से ब्रोमीन गैस लीक हुई है जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई
फेमस रैपर बादशाह ने 23 अगस्त को टाटा मेमोरियल अस्पताल का खास दौरा किया. उन्होंने वहां अपने प्रदर्शन से बच्चों को आश्चर्यचकित कर दिया. बादशाह ने अस्पताल के निजी ऑडिटोरियम में 30 मिनट के लाइव परफॉर्मेंस किया. 8-15 वर्ष की साल के लगभग 200 कैंसर पेशेंट ने नॉन प्रोफिट परफॉर्मेंस में भाग लिया.
15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को 23 अगस्त को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सारे मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा. ब्रिक्स के विस्तार पर तमाम अटकलों को धत्ता बताते हुए उन्होंने बड़े ही बेबाक अंदाज़ में भारत के नज़रिए को रखा. उन्होंने अपनी बातों से स्पष्ट कर दिया कि भारत ब्रिक्स के विस्तार का विरोधी नहीं है, लेकिन एक पहलू ऐसा है जिसको लेकर ही सभी सदस्य देशों को इस मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहिए.
कॉफ़ी हम सभी को पसंद होती है लेकिन इसको परफेक्ट बना पाना बहुत मुश्किल का काम होता है. कोल्ड कॉफी अगर सही तरीके से न बनी हो उसका पूरा टेस्ट बिगड़ जाता है. इसलिए मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिये बताया कैसे घर पर आसानी से बनाएं कॉफ़ी.
चंद्रयान-3 को लेकर अभिनेता Prakash Raj ने पहले ट्वीट कर मजाक उड़ाया था लेकिन अब चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर लैंडिंग के बाद उन्होने इसरो को बधाई दी है. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'ये भारत और मानव जाति के लिए गर्व का क्षण है और इसे संभव बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. यह हमें हमारे ब्रह्मांड के रहस्य का पता लगाने और जश्न मनाने के लिए मार्गदर्शन कर सकता है.'
वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी. टीम इंडिया 30 सितंबर को गुवाहाटी में पहले अभ्यास मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी, इसके बाद 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड से टकराएगी.