Morning News Brief: जोशीमठ के बाद अब बद्रीनाथ हाईवे में दरार, क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोर्ट से लगा झटका

Updated : Jan 24, 2023 14:30
|
Editorji News Desk

1. केन्द्र और न्यायपालिका में मतभेद नहीं-रिजिजू 

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने कहा कि भारत में लोकतंत्र सिर्फ जीवित ही नहीं बल्कि मजबूती से आगे चले उसके लिए एक मजबूत और आजाद न्यायपालिका (independent judiciary) का होना जरूरी है. उन्होने कहा कि केन्द्र और न्यायपालिका के बीच कोई मतभेद नहीं है.

Sudheer Varma Suicide: तुनिशा के बाद इस यंग एक्टर ने किया सुसाइड! एक्टर की मौत से सदमे फैंस

2. दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर 

दिल्ली को आज नया मेयर (new mayor) दी मिल सकता है. दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बाद मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर AAP और BJP के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. 

3. जोशीमठ के बाद अब बद्रीनाथ हाईवे पर आईं दरारें 

जोशीमठ (Joshimath) का संकट बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) तक पहुंच गया है. चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि बद्रीनाथ हाईवे पर दरारें आ गई हैं. एक्सपर्ट की टीम इस इलाके का दौरा करने जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.

4. आज राजधानी में बारिश के आसार

आज राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में बारिश (rain) के आसार  हैं. इससे तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की जा सकती है साथ ही तेज हवाएं एक बार फिर सर्दी का अहसास करा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आसमान में बादल के साथ हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 

5. LAC पर तैनात जवानों से बोले आर्मी चीफ

India China Tension के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने रविवार को अपनी यात्रा के दौरान अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के बाकी हिस्सों में चीन के साथ वास्तविक सीमा के साथ-साथ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कुछ अन्य चौकियों का दौरा किया. उन्होने एलएसी पर तैनात जवानों को कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए बधाई भी दी. 

6. पाकिस्तान सिर्फ बालासाहेब ठाकरे से डरता था-शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने सोमवार को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एकमात्र ऐसे भारतीय नेता थे जिससे पाकिस्तान डरता था. दिवंगत नेता हिंदुत्व के हिमायती थे, लेकिन उन्हें मुस्लिम समुदाय से कभी नफरत नहीं थी.

7. इंडोनेशिया के टोबेलो में आए भूकंप के झटके 

इंडोनेशिया (Indonesia) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि सोमवार को इंडोनेशिया में टोबेलो से 162 किमी उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं है. 

8. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोर्ट से झटका

कोलकाता के एक कोर्ट ( Kolkata court) ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian fast bowler Mohammed Shami) को उनकी अलग रह रही वाइफ हसीन जहां (Haseen) को 1 लाख 30 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. 50,000 रुपये हसीन जहां के लिए व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होगा और शेष 80,000 रुपये उनकी बेटी के रखरखाव का खर्च होगा जो उनके साथ रह रही है.

9. सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म की स्क्रिप्ट हुई तैयार

 सौरव गांगुली की बायोपिक (Sourav Ganguly Biopic) को लेकर पिछले चार-पांच साल से चर्चाएं चल रही थीं और अब इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की जा चुकी है. अपनी बायोपिक फिल्म की स्क्रिप्ट सौरव गांगुली 24 जनवरी को मुंबई में फाइनल करेंगे.

10. साउथ एक्टर सुधीर वर्मा ने किया सुसाइड

तेलगू एक्टर सुधीर वर्मा (Sudheer Varma Suicide) ने 23 जनवरी को विशाखापट्टनम स्थित अपने घर पर सुसाइड कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मानसिक तनाव से जूझ रहे थे. इससे  पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. 

Morning News BriefJoshimath sinkingMohammed Shami

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?