Atique ahmed: कड़ी सुरक्षा के बीच UP लाया जा रहा माफिया अतीक अहमद
उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया और बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज ले जाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को 45 पुलिसकर्मियों की टीम अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली. सड़क के रास्ते लाया जा रहा है. सोमवार शाम तक अतीक के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. अतीक की 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है.
अमृतपाल को लेकर श्री अकाल तख्त ने बुलाई अहम बैठक
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी है. इस बीच अमृतपाल को लेकर आज श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें कोई बड़ा फैसला ले सकता है. इस बैठक में अलग-अलग सिख संगठनों, टकसालों, संप्रदायों, सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है.
Covid-19 : कोरोना ने फिर डराया! 88 जिले चपेट में, ICMR ने दी ये सलाह
देश में पांच महीने में पहली बार कोरोना मामलों में 10 गुना बढ़ोतरी देखी गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो 149 दिन बाद 1,890 नए मामले सामने आए हैं. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक करीब 88 जिले कोरोना की चपेट में हैं. स्थिति की भयावहता को देखते हुए ICMR ने भीड़ में मास्क अनिवार्य किए जाने की सलाह दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय बंगाल दौरा आज से
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वो सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने नेताजी भवन जाएंगी. इसके अलावा वो शांति निकेतन और नेताजी इंडोर स्टेडियम में नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी. मंगलवार को वह बेलूर मठ जाएंगी.
बिलकिस बानो की याचिका पर आज SC में सुनवाई
बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई देने के गुजरात सरकार के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. मामले की सुनवाई जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की डिवीजन बेंच करेगी. दोषियों की रिहाई के खिलाफ बानो ने 30 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी की सक्रिय राजनीति में एंट्री
दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी और क्रिमिनल लॉयर बांसुरी स्वराज की सक्रिय राजनीति में एंट्री हो गई है. बीजेपी ने उन्हें दिल्ली इकाई के कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया है.
G20: गांधीनगर में आज पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक
गुजरात के गांधीनगर में आज से 29 मार्च तक जी-20 पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक होनी है. बैठक में 11 आमंत्रित देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ जी-20 सदस्य देशों के 130 प्रतिनिधि भाग लेंगे.
रायगढ़ में हाईवे पर बेकाबू डंपर ने 5 बच्चों को कुचला, 2 की मौत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क हादसे में बेकाबू डंपर ने पांच बच्चों को कुचल दिया. हादसे में 2 नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं. बताया जा रहा है कि सारंगगढ़ तहसील में पांचों बच्चे सड़क पार कर रहे थे, जब डंपर ने उन्हे कुचला.
WPL 2023: मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को 7 विकेट से दी मात
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम कर लिया. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार
सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने जोधपुर के लूनी से 21 साल के धाकड राम विश्नोई को गिरफ्तार किया.