Morning News Brief: MCD चुनाव के लिए AAP की पूरी लिस्ट आई, टी-20 विश्वकप फाइनल आज...TOP 10

Updated : Nov 15, 2022 07:25
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1.हिमाचल में बंपर मतदान के बाद भी नहीं टूटा रिकॉर्ड 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Election) की 68 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हो चुकी है. वैसे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहता है, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) भी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 70.94 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग ऊना में 76.69 फीसदी हुई. वहीं कुल्लू में सबसे कम, जहां 67.41 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. बता दें कि 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

2. जम्मू कश्मीर में फिर गैर-कश्मीरियों पर हमला

 जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों (Jammu Kashmir Terrorist Attack) ने एक बार फिर गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने शनिवार को अनंतनाग (Anantnag) में बाहरी मजदूरों पर फायरिंग की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बारे में ट्वीट करके बताया कि अनंतनाग के राख-मोमिन इलाके में आतंकवादियों ने दो बाहरी मजदूरों को गोली मार कर घायल कर दिया. 

3.दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

 दिल्ली-एनसीआर (Earthquake in Delhi-NCR) में एक बार फिर से भूकंप आया. ये भूकंप शनिवार की रात 7 बजकर 57 मिनट पर आया है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई है. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. कंपन से घबराए लोग अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर खुले जगह पर एकत्रित हो गए.MCD चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 117 उम्मीदवारों का किया एलान

MCD Election: एमसीडी चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 232 उम्मीदवारों के नाम का एलान
4. MCD चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट

दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 250 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दरअसल, आप ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 117 उम्मीदवारों के नामों का एलान हुआ है. इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 133 उम्मीदवार थे.

5.बिहार में JDU के कई नेताओं का BJP के संपर्क में होने का दावा 

 बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को झटका लग सकता है. शनिवार को  राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने एक बयान दिया कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) एनडीए (NDA) के संपर्क में हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने भी ट्वीट कर कहा है कि जेडीयू के कई लोग बीजेपी के संपर्क में हैं. इनमें मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.

6. ‘पति और बेटी के साथ मिला नया जीवन’-  नलिनी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड (Rajiv Gandhi Assassination Case) की दोषी नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) को शनिवार को वेल्लोर (Vellore) जेल से रिहा कर दिया गया. नलिनी पिछले 31 सालों से जेल में बंद थीं. जेल से बाहर आने के बाद नलिनी ने कहा है कि ये उनके लिए नया जीवन है और आग से कभी सार्वजनिक जीवन में शामिल नहीं होंगी.

7.तेलंगाना में पैगंबर पर टिप्पणी करने पर हॉस्टल में स्टूडेंट की पिटाई

तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने शनिवार को आईबीएस कॉलेज (ICFAI Business College) के एक हॉस्टल (Hostal) के कमरे में एक स्टूडेंट  के साथ मारपीट करने के मामले में  कुछ छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज (Fir) किया गया है. छात्र को  धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा गया था लेकिन उसने नहीं लगाए. 


8. मिस्र में यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 22 लोगों की मौत

उत्तरी मिस्र में (Egypt Bus Accident) शनिवार को एक बस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. मिस्र के उत्तरी दकाहलिया प्रांत में मिनीबस के नहर में गिर जाने से ये हादसा हुआ है जिसमें सात अन्य घायल भी हुए हैं. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बस राजमार्ग से उतरकर उत्तरी डकहलिया क्षेत्र के आगा में मंसौरा नहर में जा गिरी. मंत्रालय ने कहा कि घटनास्थल पर कुल 18 एंबुलेंस भेजी गईं. घायलों को प्रांत के दो अस्पतालों में ले जाया गया.

9. टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड- पाकिस्तान की जंग

 T20 World Cup 2022 Final में आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया है. दोनों ही टीमें एक एक बार ये विश्वकप जीत चुकी है.

10. बिग बॉस में दोबारा एंट्री का दावा किया गौरी ने 

गौरी नागौरी (gauri nagauri) ने बिग बॉस में एक बार फिर एंट्री का दावा किया है उनका कहना है कि इस बार वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ दोबारा इस शो में आएंगी. गौरी काफी समय से घर जाना चाहती थी ऐसा बिग बॉस के घरवालों का कहना है.

 

T20 cricketMCD Elections 2022AAP

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?