1. सूडान से रेस्क्यू होकर भारत पहुंचे 360 लोग
भारत ने हिंसाग्रस्त सूडान से अपने निकासी अभियान के तहत कम से कम 534 नागरिकों को बाहर निकाल लिया है और 360 भारतीयों का पहला जत्था बुधवार रात दिल्ली पहुंच गया.
2. 'भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से कुछ लोग नाराज'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन वह भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे.
3. मैं बीजेपी और RSS के लिए कोरोना वायरस हूं: दिग्विजय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह BJP और RSS के लिए कोरोना वायरस हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिग्विजय सिंह को "कांग्रेस का कोरोना वायरस" करार दिया था.
4. दिल्ली में कोरोना के केस फिर से एक हजार के पार
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1040 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि सकारात्मकता दर 21.16 प्रतिशत रहा है.
5. पेंसिल्वेनिया में दिवाली की आधिकारिक छुट्टी घोषित
अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया ने अब आधिकारिक तौर पर दिवाली की छुट्टी देने का ऐलान किया है. इसका ऐलान खुद सिनेटर ने ट्वीट कर दिया है. दिवाली की छुट्टी को मान्यता देने के लिए सीनेट ने सर्वसम्मति से मतदान किया.
6. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में इस समय भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अभी कम से कम पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
7. अब खत्म होगी मारुति की कारों की वेटिंग
मारुति की कारों को लेकर वेटिंग की समस्या जल्द खत्म होने जा रही है. मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह 10 लाख वाहनों की प्रोडक्शन क्षमता वाले एक नए प्लांट की स्थापना पर विचार कर रही है.
8. एआर रहमान ने पत्नी को मंच पर हिंदी में बोलने से रोका
हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने अपनी पत्नी को मंच पर हिंदी में बात करने से रोकते हुए तमिल में बोलने के लिए कहा. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
9. Sara Ali Khan ने लग्जरी कार छोड़कर मेट्रो में किया सफर
सारा अली खान ने बुधवार को अपनी लग्जरी कार छोड़कर मुंबई मेट्रो ट्रैवल किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस सफर की झलक फैंस को दिखाई है.
10. IPL: कोलकाता ने बैंगलोर को 21 रन से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया है. कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए थे, जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी.