MP: इंदौर के मंदिर में हुए हादसे में मरनेवालों की संख्या 35 पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से हुए हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है. 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 2 डिस्चार्ज मिल गया है. जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है.
'भागा नहीं हू, जल्द सामने आउंगा...', अमृतपाल का दूसरा Video आया सामने
भगोड़े अमृतपाल ने अपना एक और वीडियो जारी कर दिया है. जिसमें वह खुद को भगोड़ा नहीं, बल्कि बागी बता रहा है. अमृतपाल ने सरकार को चेतावनी दी है कि वो हुकूमत से नहीं डरता है, वो जल्द दुनिया के सामने आएगा... जिसे जो करना है कर सकता है
मरीजों से वसूली मामले में एक्शन में CBI, सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जन समेत 5 गिरफ्तार,
मरीजों से वसूली के आरोप में सीबीआई ने गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल के एक न्यूरोसर्जन मनीष रावत समेत उनके 5 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है मरीजो को उनकी सर्जरी से पहले कथित रूप से ज्यादा कीमतों पर एक खास स्टोर से सर्जिकल उपकरण खरीदने के लिए मजबूर किया जाता था.
दिल्ली में कोरोना के 295 नए केस, आज CM केजरीवाल करेंगे बैठक
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 295 नए मामल और करीब 12 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट ने चिंता बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सीएम केजरीवाल बैठक करनेवाले हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि हम हर स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और लोगों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है
अमेरिकी नागरिक तुरंत छोड़ें रूस', US स्टेट डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने रूस में रह रहे अपने सभी अमेरिकी नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने को कहा है. हाल ही में रूस में एक अमेरिकी पत्रकार को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके मद्देनजर यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने अपने नागरिकों के लिए ये एडवाइजरी जारी की है.
डॉनल्ड ट्रंप पर 'पॉर्न स्टार' मामले में ज्यूरी ने आपराधिक केस चलाने की दी मंजूरी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर 'पोर्न स्टार' केस में ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब ट्रंप को सरेंडर करना पड़ सकता है. अगर सरेंडर नहीं करेंगे तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. ज्यूरी ने गुरुवार को ट्रंप को उनके 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को पैसे देने के लिए दोषी ठहराया गया. अगर ट्रंप गिरफ्तार होते हैं तो वो अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे.
अब सुपरटेक के अधूरे फ्लैट बनाएगी सिंगापुर की कंपनी!
सुपरटेक के प्रोजेक्ट में घर लेने के लिए पैसा लगानेवालों लोगों के लिए राहत की खबर है. सुपरटेक में सिंगापुर की एक कंपनी करीब 1600 करोड़ रुपये लगाने को तैयार है, ताकि अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे हो सकें. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.
दिल्ली में हुई बारिश ने गिराया पारा, कई जगहों पर जलजमाव और जाम की स्थिति
दिल्ली में गुरुवार शाम और रात को हुई तेज बारिश से मौसम सुहाना तो हो गया, लेकिन कई जगहों पर सड़कों और फ्लाइओवर पर जलजमाव स्थिति पैदा हो गई. जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.
IPL 2023: टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीमों के लिए सिरदर्दी बनी खिलाड़ियों की चोट
आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले टीमों के लिए खिलाड़ियों की चोट सिरदर्दी बन गई है. इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले कई प्लेयर्स चोटिल हो गए हैं, जो अब इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे. चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो और काइल जेमीसन जैसे बडे़ नाम शामिल हैं.
Sushmita Sen की एंजियोप्लास्टी को पूरा हुआ एक महीना, वायरल वीडियो में फिट दिखीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को बीते महीने हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. हालांकि, फिलहाल वह स्वस्थ हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सेहत का हाल बताया है.