Corona Update: फिर डराने लगा कोरोना, 300 नए मामले आए सामने
कोरोना मामलों में एक बार फिर तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को 300 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर बढ़कर 13.89 पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के 506 एक्टिव केस हैं, इनमें से 452 होम आइसोलेशन व 54 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
G20 Sherpa बैठक की आज से शुरुआत, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरी “जी20 शेरपाओं” की बैठक आज से शुरू हो रही है, जो 2 अप्रैल तक चलेगी. बैठक में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 120 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में आर्थिक और विकास प्राथमिकताओं पर बहुपक्षीय चर्चा होगी.
अमृतपाल को अवैध हिरासत में रखने के आरोप वाली याचिकी पर HC ने क्या कहा?
अमृतपाल की अवैध हिरासत को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब में सैकड़ों थाने हैं और हम हर थाने की सीसीटीवी जांच का आदेश नहीं दे सकते. अगर याचिकाकर्ता को पता है कि अमृतपाल कहां है तो बताए, तब हम उसे पेश करने के लिए वारंट ऑफिसर नियुक्त कर देंगे.
भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकांउट
केंद्र ने भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. खबरों के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से मांग के बाद ट्विटर ने ये कदम उठाया. हालांकि, ये पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है.
अमित शाह का दावा, UPA सरकार में PM मोदी को फंसाने के लिए CBI ने बनाया था दबाव
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम सत्ता के दुरुपयोग के भुक्तभोगी हैं, मेरे ऊपर फर्जी एनकाउंटर का झूठा केस किया गया. नरेंद्र मोदी का नाम लेने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन हमने कभी हाय तौबा नहीं की.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को साथ आना होगा- ममता बनर्जी
लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने की बात कह चुकी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अब सभी राजनीतिक दलों को साथ आने का आवाह्न किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा. साथ ही कहा कि साल 2024 का चुनाव बीजेपी और देश के नागरिकों के बीच की लड़ाई है.
काशी के बाद मथुरा! कोर्ट ने दिया ईदगाह मस्जिद के अमीन सर्वे का आदेश
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद अब मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी ईदगाह मस्जिद का भी सर्वे होगा. श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले में हिंदू सेना ने सर्वे की मांग की थी और इसी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिया. कोर्ट ने कहा इसकी रिपोर्ट 17 अप्रैल की सुनवाई मे रखी जाएगी.
दिल्ली- NCR में फिलहाल जारी रहेगा बारिश का दौर, जानिए IMD का अनुमान
मौसम विभाग ने दिल्ली- NCR में 3 अप्रैल तक बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान 30 से 40 km/h की रफ्तार से हवा चलने की बात कही गई है. लेकिन 4 अप्रैल से तापमान बढ़ने की आशंका जताई गई है.
IPL 2023: फिर से होंगी रोमांच की हदें पार, धोनी-हार्दिक के बीच मुकाबले से होगा टूर्नामेंट का आगाज
IPL 2023 का आगाज बेहद रोमांचक रहनेवाला है, क्योंकि पहला मैच ही चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. इस मैच में एमएस धोनी के सामने हार्दिक पांड्या की चुनौती होगी.
अब यह सब क्यों बोल रही हैं प्रियंका, किसी को बदनाम नहीं करना चाहिए- राखी सावंत
प्रियंका चोपड़ा के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर अब राखी सावंत का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि 'प्रियंका यह सब अब क्यों बोल रही हैं. उन्होंने पहले क्यों नहीं बोला था जब वो यहां फ़िल्में कर के अवार्ड ले रही थी.'