देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, शत्रुघ्न की किस्मत का भी फैसला
देश की एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है. इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था.
2. Covid: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंचा, 24 घंटे में आए 366 केस
राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गया और 24 घंटे में 366 केस दर्ज किए गए. गुरुवार को दिल्ली में 325 मामले दर्ज किए गए थे.
3. 'भारत को अगर किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ेगा नहीं', चीन को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की खरी-खरी
चीन को सख्त संदेश देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भारत को किसी ने नुकसान पहुंचाया तो वह भी बख्शेगा नहीं. अमेरिका के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन को एक संदेश गया है कि भारत को अगर कोई छेड़ेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं.
4. आदित्य ठाकरे का भाजपा पर तंज, बोले- बढ़ी कीमतों पर चर्चा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करें
महाराष्ट्र में शुक्रवार को हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति और लाउडस्पीकर विवाद पर राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारणों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
5. महाराष्ट्र और बंगाल में सरकार बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही BJP: पवार
NCP नेता शरद पवार ने बिना बीजेपी का नाम लिए कहा कि देश चला रही सरकार पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हर हाल में सरकार बनाना चाहती है, इसलिए वो केंद्रीय एजेंसियों का जमकर इस्तेमाल कर रही है.
6. Mumbai के माटुंगा स्टेशन पर पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
मुंबई के माटुंगा और दादर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार रात पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसके चलते मध्य रेलवे का यातायात प्रभावित हो गया है.
7. पंजाब : 1 जुलाई से मिलने लगेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, सीएम भगवंत मान आज करेंगे घोषणा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज यानी शनिवार को राज्य के लोगों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करेंगे.1 जुलाई से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने लगेगी. आप सरकार का एक महीना पूरा होने पर सीएम मान आज इसकी घोषणा करने वाले हैं.
8. कीव में रूसी सैनिकों की वापसी के बाद मिलीं 900 से ज्यादा लाशें, बूचा में दिखी बर्बरता
रूस यूक्रेन युद्ध का आज 52वां दिन है. इन 52 दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. अब रूसी सेना की वापसी के बाद कीव इलाके में 900 से अधिक नागरिकों के शव बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि आंकड़े इस बात की ओर संकेत कर रहे हैं कि 95 प्रतिशत मौत गोली लगने के कारण हुई है.
9. विवेक अग्निहोत्री की 'द दिल्ली फाइल्स' में नजर आएंगे अनुपम खेर
विवेक अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द दिल्ली फाइल्स' लेकर आने वाले हैं. अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'द दिल्ली फाइल्स के लिए गुड लक प्रिय विवेक अग्निहोत्री. मुझे यकीन है कि फिल्ममेकर होने के नाते आप अतीत के चैप्टर के साथ न्याय करेंगे, जो कि गलत तरीके से पेश किया गया है. इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं.'
10 .SRH vs KKR: हैदराबाद ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, कोलकाता को 7 विकेट से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को खेले गए मैच में केन विलियमसन ब्रिगेड ने KKR को 7 विकेट से मात दे दी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 175 रन बनाए.