पंजाब में ही छिपा है अमृतपाल? होशियारपुर में पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर अब कहा जा रहा है कि नो पंजाब के होशियारपुर में हो सकता है. ऐसे में पंजाब पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस को इनपुट मिला कि होशियारपुर में एक गुरुद्वारे के पास संदिग्ध इनोवा गाड़ी मिली है, और अमृतपाल आसपास छिपा हो सकता है, जिसके बाद पूरे इलाके में तलाशी जारी है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती हैं विपक्षी पार्टियां
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ विपक्षी पार्टियां अविश्वास प्रस्ताव ला सकती हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने से नाराज विपक्षी दल स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं.
राहुल गांधी के मुद्दे पर आज भी होगा हंगामा, विपक्षी दल करेंगे बैठक
राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने और अडानी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा और विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने सुबह 10 बजे से विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.
केंद्र सरकार के खिलाफ आज धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगी. ममता बुधवार दोपहर से 48 घंटे तक धरना प्रदर्शन करेंगी. ममता का आरोप है कि केंद्र सरकार बंगाल की योजनाओं के लिए पैसे नहीं दे रही है. केंद्र की ओर से 7,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि बंगाल को नहीं दी गई है.
हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया और सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए- पीएम
दिल्ली में बीजेपी के नए दफ्तर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले और एजेंसियों पर सवाल उठाया है. पीएम बोले कि हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया और कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है.
उम्रकैद की सजा के बाद साबरमती ले जाया जा रहा अतीक
उमेशपाल किडनैपिंग मामले में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद अब अतीक अहमद को एक बार फिर गुजरात के साबरमती जेल ले जाया जा रहा है. मंगलवार को सजा के ऐलान के बाद कड़ी सुरक्षा और तीन वाहनों का काफिला अतीक को लेकर रवाना हो गया.
दिल्ली के छावला गैंगरेप केस पर दोबारा विचार से SC का इनकार
दिल्ली के छावला गैंग रेप मामले में पुनर्विचार याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने दोषियों को बरी करने वाले आदेश को सही माना है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी.
दिल्ली NCR में फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दिल्ली NCR में बुधवार से मौसम एक बार फिर करवट लेगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान करीब 40 km/h की रफ्तार से हवा चलेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मुंबई इंडियंस को झटका, IPL में हर मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा,
आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका लगा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2023 सीजन के कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे, और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.
Aishwarya Rai ने बताई फिल्म 'Ponniyin Selvan: 2' की रिलीज डेट
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' का एक नया पोस्टर जारी किया है. यह मणिरत्नम की हिट फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' का सेकंड पार्ट होगा.