Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
अतीक अहमद-अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स को कहां से मिले थे विदेशी हथियार?
गैंगस्टर अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों के मुताबिक इन शूटरों को कानपुर के शातिर बदमाश बाबर ने पिस्तौल और हथियार मुहैया कराए थे. बाबर कानपुर जेल में सजा भी काट चुका है और फिलहाल फरार है.
अमृतपाल सिंह का करीबी गुरजंट सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक महिला भी हिरासत में
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के दो और करीबियों को पुलिस ने मोहाली से हिरासत में लिया है. नपर अमृतपाल सिंह को भगाने में मदद करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दो लोगों में से एक का नाम गुरजंट सिंह है और दूसरी महिला है जिसका नाम निशा रानी है.
दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1017 नए मामले
राजधानी में एक बार कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में भी बीते 24 घंटे में 1017 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 32.25 फीसदी दर्ज किया गया. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मौतें भी हुई है.
G20 के लिए आज पहुंचेंगे 20 देशों के मेहमान, बुधवार से शुरू होगा सम्मेलन
G20 शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में मेहमान पहुंचने लगेंगे. 19 और 20 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा होगी, जिसके लिए विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि धर्मशाला पहुंचेंगे. यहां विदेशी मेहमानों को हिमाचल और कांगड़ा की विरासत, कल्चर के साथ, खानपान, कला, हैंडीक्राफ्ट से भी रू-ब-रू करवाया जाएगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से हिमाचल के चार दिवसीय दौरे पर
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मंगलवार से हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी. दोपहर 12:00 बजे शिमला के कल्याणी हेलीपैड पर राष्ट्रपति का हेलिकाप्टर उतरेगा. यहां से उनका काफिला राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास रिट्रीट मशोबरा जाएगा, और शाम 6:00 बजे राजभवन शिमला में राष्ट्रपति का अभिनंदन समारोह होगा.
विपक्षी एकता को लेकर अब उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने की मुलाकात
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. दोनों के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीतियों और केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर चर्चा हुई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले बेटे को हुआ था कोरोना
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना हो गया है. सिंधिया की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं वो सावधानी बरतें या अपनी जांच करवाएं.
सूडान में सेना-अर्धसैनिकों के बीच संघर्ष में अब तक 180 लोगों की मौत
अफ्रीकी देश सूडान में सोमवार को लगातार तीसरे दिन देश की सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच भी संघर्ष जारी रहा. बताया जा रहा है कि देश की सत्ता पर नियंत्रण को लेकर छिड़ी इस जंग में अबतक 180 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18000 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस बीच भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों को घरों से बाहर न निकलने और शांत रहने को कहा है.
IPL 2023: रोमांचक मैच में RCB को हराने के बाद नंबर 3 पर पहुंची CSK
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले को CSK ने 8 रनों से जीता. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव आया है. चैन्नई सुपर किंग्स की टीम लंबी छलांग लगाते हुए 5 मैचों में 3 जीत के साथ अंकतालिका में नंबर 3 पर पहुंच गई है. सीएसके के कुल 6 अंक हैं.
Tim Cook ने माधुरी दीक्षित के साथ खाया वड़ा पाव, टिम ने बताया बेहद स्वादिष्ट
भारत में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर के उद्घाटन से पहले कंपनी के CEO टिम कुक सोमवार को मुंबई पहुंचे. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने उनका स्वागत किया. माधुरी के साथ टिम ने वड़ा पाव भी खाया जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने शेयर की है. माधुरी ने लिखा स्वागत के लिए वड़ा पाव से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता, जिस पर टिम कुक ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि यह उन्होंने पहली बार खाया और ये बेहद स्वादिष्ट था.