10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज (Precaution doses) देने की शुरुआत के साथ ही पहले दिन 9 लाख से अधिक (More than 9 lakh) लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज लगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को देश में 82 लाख से अधिक वैक्सीन (Covid vaccine) के डोज लगे जिसमें से प्रिकॉशन डोज़ वालों की संख्या 9 लाख थी. अब भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 152.78 करोड़ हो गया है.
पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर , टीकाकरण को COVID-19 से लड़ाई में सबसे प्रभावी हथियार बताया और प्रीकॉशन डोज लेने वालों को बधाई दी. बता दें कि 10 जनवरी से देशभर में कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगाने की शुरुआत की गई है. फिलहाल केवल स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और को-मॉबिडिटी वाले सीनियर सिटिजन्स को तीसरी डोज दी जा रही है.