एअर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है. इसकी वजह है कि बड़ी तादाद में एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी ‘सिक लीव’ पर गए हैं. बताया जा रहा है कि एक साथ करीब 300 कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं.
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, इससे कई पैसेंजर्स काफी परेशान हुए हैं. उन्होंने एयर कैरियर के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया है.
आपको बता दें कि पिछले महीने एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया था और कहा था कि कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि, 'हमारे केबिन क्रू के एक वर्ग ने सोमवार रात को बीमार होने की सूचना दी, जिसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं.'
इसे भी पढ़ें- ED Raids in Jharkhand: ईडी ने की झारखंड में 110 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और ड्रग्स की जब्ती, देखें Video