पंजाब (Punjab) के अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के 2 हत्यारों को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया है. पुलिस और 2 गैंगस्टरों के बीच चिचा भकना गांव में एनकाउंटर चल रहा था. यहां से पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा महज 100 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में इस बात की भी आशंका थी कि गैंगस्टर पाकिस्तान में घुस सकते हैं. पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में जिन दो गैंगस्टर को मार गिराया है उनके नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत हैं. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले भी जख्मी हुई हैं. एनकाउंटर के दौरान इनको गोली लगी.
बता दें कि मनप्रीत ही वो शूटर है, जिसने सबसे पहली गोली AK47 से मूसेवाला पर चलाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को गैंगस्टर्स के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिनकी तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी बीच इन गैंगस्टर्स की ओर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसके जवाब में फोर्स ने भी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें-PWD Transfer Scam: 5 और अधिकारी सस्पेंड, CM योगी ने मंत्रियों को दी नसीहत
दोनों ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग के शॉर्प शूटर हैं और पंजाब के तरनतारन के रहने वाले हैं. बता दें कि 29 मई को पंजाब के मानसा में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है.