Monsoon: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच दक्षिण भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस दौरान केरल के कोट्टायम में कई हिस्सों में बारिश हुई है. IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दस्तक दे चुका है.
आज 30 मई को पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में पारा 52 डिग्री के पार पहुंचने से हाहाकार मच गया था. इस दौरान आने वाले दिनों दिल्लीवासियों को भी भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत मिल सकती है.