Monkeypox Virus: कोरोना संकट के बीच अब मंकीपॉक्स वायरस दुनियाभर में डर पैदा कर रहा है. ब्रिटेन के बाद ये वायरस संयुक्त राज्य अमेरिका (US) में तेजी से फैल रहा है. यहां हाल ही में कनाडा से लौटे एक शख्स में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण की खबर है. अमेरिका के मैसाचुसेट्स डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल, स्वास्थ्य को लेकर अलग अलग स्तर पर बने विभाग कांटैक्ट ट्रेसिंग में जुटे हैं.
हालांकि, ये संक्रमण आसानी से लोगों के बीच नहीं फैलता. लेकिन बॉडी फ्लूइड, संक्रमित द्वारा इस्तेमाल की गई चीज, ज्यादा देर तक फेस-टू-फेस कॉन्टैक्ट और रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है.
जारी बयान में कहा गया कि मंकीपॉक्स एक रेयर लेकिन गंभीर वायरल बीमारी है, जो आमतौर पर फ्लू जैसी लक्षणों के साथ शुरू होता है. लक्षण की बात करें तो इसकी शुरुआत लिम्फ नोड्स की सूजन के साथ होती है, जो बाद में चेहरे और शरीर पर दाने के रूप में उभर कर आती है. संक्रमण के अधिकांश मामले दो से चार सप्ताह तक चलते हैं.
हालांकि मंकीपॉक्स कभी-कभी अधिक गंभीर हो सकता है और पश्चिम अफ्रीका में कई मौतों का कारण भी बताया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संक्रमित जानवरों जैसे बंदरों, चूहों और गिलहरियों, या दूषित वस्तुओं से ये वायरस फैलता है.
बता दें कि यूके में इस साल अब तक मंकीपॉक्स के 9 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक संक्रमित हाल ही में नाइजीरिया गया था. वहीं समलैंगिकों को इस बीमारी से ज्यादा खतरा होने की आशंका जताई जा रही है. यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों की रिपोर्ट मानें तो संक्रमितों में समलैंगिक संबंध बनाने वाले पुरुष शामिल हैं.