सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर मोहम्मद बिन सलमान को 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया.
बता दें कि क्राउन प्रिंस G20 सम्मेलन के बाद दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन के लिए रुके हुए हैं. दो दिवसीय राजकीय दौरे के दौरान पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच कई मुद्दों पर अहम बैठक होगी और दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. अनुमान है कि इस दौरान कई जरूरी मुद्दों पर करार भी हो सकता है.
मालूम हो कि पिछले भारतीय दौरे के दौरान सऊदी अरब ने 100 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी. भारत और सऊदी के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काफी मजबूत है. दोनों देशों के बीच बढ़ती दोस्ती जाहिर तौर पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बनकर उभरी है.