मोदी सरकार ने 22 YouTube चैनलों पर बड़ी कार्रवाई की है. इन चैनलों में 18 भारतीय (Indian) और 4 पाकिस्तानी (Pakistan) चैनल शामिल हैं. आरोप है कि इन यूट्यूब चैनल्स का इस्तेमाल विभिन्न मुद्दों पर फेक न्यूज फैलाने के लिए किया जा रहा था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने IT Rules 2021 के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए 22 YouTube चैनल्स, तीन Twitter अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) और एक न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. IT Rules 2021 के आधार पर यह पहला मौका है जब भारतीय YouTube चैनल्स पर एक्शन लिया गया है.
ये भी पढ़ें-Weather Update: प्रचंड गर्मी के लिए तैयार रहे उत्तर भारत, मार्च में टूटा 121 साल का रिकॉर्ड
ब्लॉक किए गए YouTube चैनल्स के पास कुल 260 करोड़ व्यूअरशिप थी. इन अकाउंट्स और चैनल्स का इस्तेमाल संवेदनशील और भारत की सुरक्षा, विदेश नीति और पब्लिक ऑर्डर से जुड़े मामलों में फेक न्यूज और सोशल मीडिया (Social Media) पर गलत जानकारी फैलाने के लिए किया जा रहा था. बता दें कि सरकार ने पिछले साल फरवरी में आईटी रूल्स 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया था. लेटेस्ट ब्लॉकिंग ऑर्डर के तहत ये एक्शन लिया गया है.