Pasmanda Muslim Report: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ यानि एआईपीएमएम (AIPMM) ने एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया है कि मॉब लिंचिंग और सरकारी बुलडोजरों की ज्यादतियों के 95% पीड़ित पसमांदा समुदाय के हैं. यह रिपोर्ट हाल ही में जारी बिहार जाति सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है.
एआईपीएमएम ने मॉब लिंचिंग और 'बुलडोजर कल्चर' के खिलाफ सख्त कानून की मांग की है. इसमें कहा गया कि जिस जिले में ऐसी घटना हो वहां के कलेक्टर और एसपी को इसके लिए जवाबदेह बनाया जाए. इसमें पीड़ित के परिजन के लिए मुआवजे और नौकरी की भी मांग की गई है.
रिपोर्ट में पसमांदा मुसलमानों की खराब सामाजिक-आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए निजी क्षेत्रों में उनके लिए आरक्षण की भी मांग की गई है.
I.N.D.I.A Alliance : बिहार में फिर हो गया बड़ा 'खेला', महागठबंधन के 3 विधायकों ने बदला पाला