DMRC ने दिल्ली में होने वाले AAP और बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए अहम फैसला लिया है. DMRC ने X पर पोस्ट किया कि सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एंट्री/एग्जिट फिलहाल बंद की गई हैं जबकि पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और Central Secretariat मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 से भी पैसेंजर्स एंट्री और एग्जिट नहीं ले सकेंगे.
प्रदर्शन के मद्देनजर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस की तैनाती और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी, पीएम आवास का 'घेराव' करेगी तो वहीं बीजेपी की भी सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन करने की योजना है.
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को होने वाले आम आदमी प्रदर्शन के मद्देनजर सेंट्रल दिल्ली में विशेष कानून व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने सात, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है. वहीं बीजेपी भी सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन करने जा रही है. इन प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कई रूटों में बदलाव किया गया है. आदेश दिया गया कि तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी.