महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश (Maharashtra, Madhya Pradesh) के कुछ इलाकों में शनिवार की रात एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां आकाश में अंधेरे को चीरते हुए तीन-चार बिजली की लकीर जैसी चमकीली रोशनी (Rare light) आगे बढ़ते हुए दिखाई दी. ऐसा लग रहा था कि उल्का पिंडों (Meteor shower) की बारिश हो रही हो. इस नजारें को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर तेजी पर से वायरल हो रहा है.
इस रोशनी को लेकर अगल-अगल कयास लगाए जा रहे हैं. ये उल्कापिंड है या कुछ और अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. वहीं खगोलविदों का अनुमान है कि कोई सैटेलाइट दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया होगा. खगोलविद जोनाथन मैकडॉवेल ने अनुमान लगाया है कि अकाश में देखी गई खगोलीय घटना वास्तव में चीनी रॉकेट स्चेज की रीएंट्री (Chinese rocket re-entry) है, जिसे फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan में अब 90 दिन में होगा चुनाव, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज