मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Meghalaya Chief Minister Conrad Sangma) ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से दोपहर 3 बजे मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि जादुई आंकड़ा से दूर रहने पर बीजेपी ने उन्होने समर्थन मांगा था और बीजेपी ने समर्थन देने का ऐलान किया है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा मामले (congress leader pawan kheda) में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है. पीएम के पिता के नाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का उनपर आरोप है इस मामले में लखनऊ वाराणसी और असम में उनपर केस दर्ज है.
सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (Former Karnataka CM BS Yeddyurappa) को भाजपा विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार समिति (election campaign committee) का प्रमुख बनाएगी। राज्य में लिंगायत वोट बैंक पर पकड़ बनाए रखने के लिए पार्टी नेतृत्व ने चुनाव में येदियुरप्पा के अनुभव का भरपूर लाभ उठाने का फैसला किया है
दिल्ली में सुल्तानपुरी रोड के पास की (Sultanpuri Road in Delhi) झुग्गियों में गुरुवार देर रात भीषण आग (slums) लग गई. हालांकि आग से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं इसके अलावा दमकल विभाग रोबोट का भी सहारा ले रहा है
दिल्ली में एक महिला पत्रकार से Uber Auto में छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है. घटना 1 मार्च 2023 की है और ऑटो के ड्राइवर पर ही छेड़छाड़ का आरोप है. अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने उबेर इंडिया (Uber India) और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है
दिल्ली में आयोजित जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों (G-20 foreign ministers) की बैठक के अंत में आम सहमति बनाने के प्रयासों के बावजूद रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) पर साझा बयान (Joint statement) जारी न हो सका। हालांकि, भारत की मेजबानी में हुई बैठक में सारांश और परिणाम दस्तावेज अपनाया गया
भारत और चीन ने सीमा पर चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री किन गांग (S jaishankar Meets Qin Gang) के साथ बैठक की. ये बैठक 45 मिनट तक चली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (2 मार्च) को QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की अहम बैठक होने जा रही है. इसमें जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी भी शामिल होने वाले हैं लेकिन वो जी-20 समिट में हिस्सा नहीं लिया. इस दौरान भू राजनीति और भू अर्थशास्त्र पर चर्चा हो सकती है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन तक भारतीय टीम पर काफी हावी रही. इस दौरान नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी की
अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi)और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी तथा अन्य लोगों पर यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर दो कंपनियों के शेयरों के दाम में हेराफेरी करने का आरोप लगा है. इस पर अरशद वारसी ने ट्वीट कर सफाई दी है. उनका कहना है कि आप उन खबरों पर विश्वास न करें क्योंकि शेयरों पर मेरी जानकारी शून्य है. सेबी ने गुरुवार को अरशद वारसी पर प्रतिबंध लगाया है