MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम यानी MCD चुनाव में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का जादू चल गया. आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को 134 सीटें, BJP को 104 सीटें, कांग्रेस (Congress) को 9 सीटें और निर्दलीय को 3 सीटें मिलीं.
यह भी पढ़ें: MCD Election: सिसोदिया का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- खेल शुरू, हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं
इसके अलावा MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में भी जबरदस्त बढ़ोतरी मिली. AAP को 42.05 फीसदी, बीजेपी को 39.09 फीसदी, कांग्रेस को 11.68 फीसदी, BSP को 1.80 फीसदी, निर्दलीय को 3.46 फीसदी वोट मिले. बता दें MCD में 250 वार्ड हैं, और कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 382 उम्मीदवार निर्दलीय थे.