बाबरी विध्ंवस (Babri demolition anniversary) की बरसी वाले दिन मथुरा में हालात तनावपूर्ण रहे. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque of Mathura) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए, इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिए गए हिंदू महासभा के कार्यकर्ता
बता दें कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha) ने ऐलान किया था कि वो बाबरी विध्वंस वाले दिन यानि 6 दिसंबर को मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ेंगे, जिसके बाद से ही मथुरा में धारा 144 (section 144 in mathura) लागू कर दी गई थी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन तैनात था.
यहां भी क्लिक करें: Lakhimpur Kheri Violence: किसानों को SUV से कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 पर आरोप तय