अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी भूस्खलन होने की खबर है. इसकी वजह चीन से लगने वाली सीमा से सटे इलाके जिसमें दिबांग घाटी के इलाके भी शामिल हैं, से संपर्क टूट गया है. एक अधिकारी के अनुसार संबंधित इलाके में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस वजह से ही कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं हुई है.
प्रदेश के सियांग जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन पर एक शिलाखण्ड गिर गया, जिससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए.पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन में चार लोग सवार थे और ये पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट से पंगीन की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि सुबह के समय गालिंग और केबांग गांवों के बीच भूस्खलन होने से एक शिलाखण्ड वाहन पर जा गिरा जिससे यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: Rajasthan में भारतीय वायुसेना का UAV विमान क्रैश
उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल सियांग जिले के पांगिन से लगभग छह किमी दूर है.मृतक महिला की पहचान शांति गाओ के रूप में हुई है। वह लगभग पचास वर्ष की थीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक समेत अन्य यात्री बच गए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं.जिला प्रशासन ने लोगों को पासीघाट-आलो रोड पर यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि इस मार्ग पर भूस्खलन का खतरा है.सियांग जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे कई मार्गों का संपर्क टूट गया.