बिपरजॉय तूफान ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. इसी कड़ी में पश्चिमी रेलवे के अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को 2 ट्रेनें रद्द की गईं जबकि 2 ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. इससे पहले बिपरजॉय के कहर के मद्देनजर एहतियातन तौर पर पहले ही 100 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है जबकि 40 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 40 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट भी किया गया है.
ये भी देखें । Cancelled Trains List: 17 जून को 24 ट्रेन रद्द, दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
पश्चिमी रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई कि ये अहम कदम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया जो काफी अहम था. आपको बता दें कि यदि किसी ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाता है तो पैसे की वापसी यात्रियों या गंतव्य स्थानों के लिए वैकल्पिक ट्रेन की व्यवस्था रेलवे प्रशासन द्वारा की जाती है. ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेशन कई कारणों से दुर्घटना, टूट-फूट, विरोध, सुरक्षा के किसी अन्य कारण से ट्रेन चलने में बाधा आने के दौरान किया जाता है.