दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी है और उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है. इस दौरान सीजेआई ने सख्त रुख अपनाते हुए पूछा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए. कोर्ट ने कहा कि सीधे सुप्रीम कोर्ट आना अच्छी और स्वस्थ परंपरा नहीं है.
आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) फिलहाल सीबीआई (CBI) की हिरासत में हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. हम हाई कोर्ट जाएं.