Manipur Viral Video: मणिपुर में दो महिलाओं पर अत्याचार के मामले में शनिवार को स्थानीय पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी खुद मणिपुर पुलिस ने ट्वीट कर दी है. इससे पहले पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें चार को कोर्ट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेद दिया गया है. इन छह आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.
आरोपियों के घरों में लगा दी आग
उधर, मणिपुर में गुस्साई भीड़ ने गुरुवार को आरोपियों के घरों में आग लगा दी. इससे पहले मणिपुर मामले को लेकर देशभर चर्चा तेज हो गई. बता दें कि यहां 4 मई को हिंसा के दौरान दो महिलाओं को निरवस्त्र कर परेड करवाई गई थी. जिसका वीडियो 19 जुलाई को सामने आया. हालांकि 18 मई को मणिपुर में केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल बन गया. हालांकि 18 मई को मणिपुर में केस दर्ज हुआ था.