Manipur Violence : मणिपुर में भड़की हिंसा, कई जिलों में कर्फ्यू के बाद सेना ने भी संभाला मोर्चा

Updated : May 04, 2023 14:24
|
Editorji News Desk

मणिपुर में आदिवासी आंदोलन (Tribal movement in Manipur) के दौरान कई जिलों में हिंसा भड़क गई है. बुधवार देर रात भड़की हिंसा के इंफाल समेत 8 जिलों में कर्फ्यू (Curfew in 8 districts including Imphal) लगा दिया गया और पांच दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई हैं. हालांत को काबू में करने के लिए सेना की मदद (military help) ली जा रही  इसके अलावा दिल्ली से RAF की टुकड़ियां भेजी गई हैं.

यहां आदिवासी एकता मार्च (tribal unity march) के बाद हिंसा का दौर शुरू हुआ था. इस बीच वर्ल़्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम (world champion boxer mary kom) ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Prime Minister Modi and Home Minister Amit Shah) से हस्तक्षेप की अपील की है. 
दूसरी तरफ मैकी कॉम ने ANI से बातचीत में कहा कि मैं राज्य और केंद्र सरकार से स्थिति के लिए कदम उठाने और राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपील करती हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस हिंसा में कुछ लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया.

लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं : सेना

भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है। सेना की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि मणिपुर में प्रशासन के अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए तीन मई की शाम से सभी प्रभावित इलाकों में सेना और असम राइफल्स की तैनाती कर दी गई है. हिंसा प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.

 गृहमंत्री अमित शाह की हालात पर नजर

मणिपुर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्रालय अपनी नजर बनाए हुए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के ताजा हालात की जानकारी लेने के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

गलफहमी में हुई है हिंसा: मुख्यमंत्री 

वहीं इस बीच राज्य के सीएम एन. बीरेन सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कुछ जगहों पर झड़प और तोड़-फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. ये घटनाएं हमारे समाज के दो वर्गों के बीच प्रचलित गलतफहमी का परिणाम हैं. राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रही है.

राज्य में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि राज्य में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं, जिसमें असम राइफल्स, केंद्रीय पुलिस बल और सेना के जवान भी शामिल हैं। बताया गया है कि राज्य में सुरक्षा और सामान्य स्थिति बनाने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से रैपिड एक्शन फोर्स की अतिरिक्त कंपनियों को राज्य में भेजा गया है। हिंडन एयर बेस से रैपिड एक्शन फोर्स के अतिरिक्त जवान वहां भेजे गए हैं

Manipur

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?