Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. ताजा हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. अहम ये है कि खुद गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तीन दिनों के दौर पर सोमवार को ही मणिपुर पहुंचने वाले हैं.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) ने दावा किया है कि आगजनी और लोगों पर गोलीबारी करने में शामिल लगभग 40 सशस्त्र उग्रवादियों (armed militants) को मार गिराया गया है.
पश्चिम इंफाल (West Imphal) के उरीपोक में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायक ख्वाइरकपम रघुमणि सिंह (Raghumani Singh) के आवास में तोड़फोड़ की गई और उनके दो वाहनों में आग लगा दी गई. मणिपुर घाटी के पूर्वी हिस्से में, इंफाल पूर्वी जिले के याईंगंगपोकपी में हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला किया और दो घरों में आग लगा दी और ग्रामीणों पर गोलीबारी की. बता दें कि पिछले महीने जातीय हिंसा में मणिपुर में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी.