Manipur Violence: बीजेपी की सहयोगी नागा पीपुल्स फंट के सांसद लोरहो पफोज ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. एनपीएफ सांसद पफोज ने कहा है कि उन्हें संसद में मणिपुर मुद्दे पर बोलने नहीं दिया गया. पफोज का कहना है कि संसद मे मणिपुर हिंसा पर वो बोलना चाहते थे उनका कहना है कि उन्हें अपने लोगों के लिए बोलना होगा.
उन्होने कहा कि हमारे हाथ बंधे हुए हैं, हम बीजेपी के सहयोगी हैं और हमें कुछ आदेशों का पालन करना होगा. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने मणिपुर में काफी काम किया है यहां तक कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी काफी काम हुए हैं लेकिन हाल के मुद्दे को जिस तरह से हैंडल किया गया वो गलत है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि राहुल गांधी विपक्षी दल के नेता हैं लेकिन उन्होने जिस तरह से मणिपुर जाकर पीड़ितों से बात की उससे वो इंप्रेस हो गए.
उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जिससे मैं खुश नहीं हूं क्योंकि मणिपुर को अभी मरहम की जरूरत है. उन्होने कहा कि पीएम को मणिपुर जाकर वहां के लोगों के घावों पर मरहम लगाना चाहिए.