Manipur Violence: मणिपुर में सेना (Army) और अर्द्धसैनिक बलों ने कम से कम 25 शरारती तत्वों को पकड़ा है, जिनके पास से हथियार (weapons) गोला बारूद और ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. सेना ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए सोमवार को यह जानकारी दी. इन सभी हथियारबंद बदमाशों को मणिपुर पुलिस (Manipur Police) को सौंप दिया गया है. इनके पास से 12 बोर की पांच डबल बैरल राइफल, तीन एकल बैरल राइफल, डबल बोर का एक देसी हथियार और एक मजल लोडेड हथियार बरामद किया है.
अधिकारियों ने बताया कि सेना और असम राइफल्स (Assam Rifles) ने मणिपुर के काकिंग जिले में बचाव अभियान चलाया हुआ है. UAV, माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल और QRT को वाहनों में सेरो से पंगलताबी तक 2000 नागरिकों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया. अब तक 328 नागरिक सुगनू से साजिक तंपक में चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के भिंड में लड़ाकू हलीकॉप्टर अपाचे की इमरजेंसी लैडिंग
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले इंफाल घाटी और उसके आसपास गोलीबारी और झड़पों की ताजा घटनाओं के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, और उनके पास से हथियार जब्त किए गए हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इंफाल पूर्व में सन्साबी, ग्वालताबी, शबुनखोल, खुनाओ में अभियान के दौरान सेना ने 22 बदमाशों को पकड़ा और उनके पास से हथियार तथा अन्य सामग्री बरामद की. जिनमें 12 बोर की पांच डबल बैरल राइफल, तीन एकल बैरल राइफल, डबल बोर का एक देसी हथियार और एक मजल लोडेड हथियार बरामद किया हैं.’’
उन्होंने बताया कि इंफाल शहर में रविवार रात को एक मोबाइल जांच चौकी पर एक कार को रोका गया था, जिसमें तीन लोग सवार थे. प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘कार रोके जाने पर बदमाश गाड़ी से उतरे और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ लिया.’’ उन्होंने बताया कि उनके पास से एक इंसास राइफल के साथ मैगजीन, 5.56 मिलीमीटर की 60 गोलियां, एक चीनी हथगोला और एक डेटोनेटर भी बरामद किया गया है.