Manipur: मणिपुर के टेंग्नोपाल शहर में जिलाधिकारी ने भारत-म्यांमार सीमावर्ती क्षेत्र मोरेह में रोजाना कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट रद्द कर दी है. टेंग्नोपाल के जिला मजिस्ट्रेट किशन कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, 'भीड़ के एकत्रित होने की संभावनाओं को देखते हुए दवाओं और भोजन सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद की सुविधा प्रदान करने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दैनिक कर्फ्यू छूट अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य जिलों में सुबह 6 से शाम के 5 बजे तक कर्फ्यू में छूट जारी रहेगा. ये आदेश कानून एवं व्यवस्था लागू करने में शामिल सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने दो घरों में लगाई आग
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के मोइरांग शहर के पास एक पहाड़ी के ऊपर क्रॉस और एक सामुदायिक फ्लैग लगे होने से मैतेई और कुकी समुदाय के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया है. मैतेई इसे अपना पवित्र स्थल मानते हैं. इसके अलावा मई 2023 से ही मैतेई और कुकी समुदाय के बीच लड़ाई चल रही है, जो कि अभी भी जारी है.