Manipur News: म्यांमार सीमा के पास मणिपुर में तेंगनौपाल जिले के मोरेह में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मोरेह के एसडीपीओ चिंगथम आनंद पूर्वी मैदान में नवनिर्मित हेलीपैड के निरीक्षण के लिए गए थे. उसी दौरान पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई गई. एसडीपीओ को मोरेह के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में अभियान शुरू कर दिया गया है. यह घटना कई नागरिक समाज संगठनों, विशेषकर मोरेह स्थित संगठनों द्वारा सीमावर्ती शहर से सुरक्षाकर्मियों को हटाने की मांग किए जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई है.