लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने बुधवार को मणिपुर (Manipur) के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.गौरव गोगोई ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ये बताएं कि उन्होंने कितने बार मणिपुर के सीएम से फोन पर बातचीत की है. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें.
ये भी पढ़ें: Manipur News: मणिपुर सरकार ने पूरे राज्य को घोषित किया अशांत क्षेत्र, 1 अक्टूबर तक इंटरनेट बंद
आपको बता दे कि मणिपुर में दो छात्रों की मौत की तस्वीर आने से तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र (Disturbed Area) घोषित कर दिया है. इसके साथ ही मणिपुर में 1 अक्टूबर तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 19 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरा मणिपुर अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है.