Manipur News: मणिपुर के काकचिंग जिले (Kakching) में मंगलवार सुबह विद्रोहियों के साथ गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया. साथ ही असम राइफल्स (Assam Rifles) के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक काकचिंग जिले के सुगनू में सैरो इलाके में स्थित एक स्कूल में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई.
BSF के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध कुकी शरारती तत्वों (Kuki tribe) ने सुबह करीब सवा चार बजे सेरौ प्रैक्टिकल हाई स्कूल (Serau Practical High School) में तैनात बीएसएफ जवानों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी के दौरान कांस्टेबल रंजीत यादव को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई.
भारतीय सेना के दीमापुर स्थित स्पीयर कोर मुख्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि असम राइफल्स के दो घायल जवानों को हवाई मार्ग से मंत्रिपुखरी ले जाया गया है और तलाश अभियान जारी है.