Manipur News: मणिपुर में दो छात्रों की मौत की तस्वीर आने से तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र (Disturbed Area) घोषित कर दिया है. इसके साथ ही मणिपुर में 1 अक्टूबर तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 19 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरा मणिपुर अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है.
बता दें कि मणिपुर में बीते कई महीनों से हिंसा का दौर जारी है. लगातार कई भयावह वीडियो आने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे. हालांकि बीते कुछ दिनों से मामला शांत हो गया था, लेकिन दो लापता छात्रों की मौत के बाद फिर से तनाव बढ़ गया है.
हिंसा की घटनाओं में थोड़ी कमी आने के बाद 23 सितंबर को इंटरनेट सेवाएं दोबारा से बहाल कर दी गई थी. लेकिन एक बार फिर इन सेवाओं को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
इंफाल घाटी में जमकर किया गया प्रदर्शन
जुलाई में अगवा किए गए दो छात्रों की हत्या के खिलाफ मंगलवार को जमकर प्रदर्शन भी किया गया. इंफाल घाटी में प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान कई छात्र घायल हो गए.
Bihar News: बिहार में पशुपति पारस की पार्टी के नेता अनवर खान की गोली मारकर हत्या