Manipur : मणिपुर में दो नाबालिग छात्रों की हत्या के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई (CBI) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो को हिरासत में भी लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पहाड़ी जिले चुराचांदपुर (Churachandpur) से संदिग्धों को पकड़ा है. बता दें कि चुराचांदपुर, राजधानी इंफाल (Imphal) से 51 किमी दूर है और 3 मई को राज्य में हिंसा यहीं से शुरू हुई थी. चार आरोपियों में दो पुरुष और दो महिलाएं हैं. इनके अलावा, हिरासत में ली गई दो लड़कियां इंफाल की रहने वाली हैं.
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने भी गिरफ्तारी के लिए एजेंसी को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी पोस्ट किया.
इसे भी पढ़ें- Manipur violence: मणिपुर में जारी हिंसा के पीछे विदेशी साजिश- NIA
3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा (Violence अभी तक चल रही है. यहां पर 27 सितंबर को नए सिरे से हिंसा भड़क गई थी. महीनों बाद इंटरनेट बहाल हुआ तो 6 जुलाई से लापता दो छात्रों की हत्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. इसके बाद आक्रोशित सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए थे. मामला तभी से गर्मा गया था.