Manipur News: इंफाल (Imphal) में एक कट्टरपंथी मैतेई संगठन के सदस्यों द्वारा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अपहरण के 10 दिन बाद, शुक्रवार सुबह मणिपुर के थौबल जिले में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी का उनके आवास से अपहरण कर लिया गया. किडनैप किए गए अधिकारी घाटी जिले थौबल कें निवासी हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी फिलहाल छुट्टी पर थे और शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उनके आवास से एक वाहन में उनका अपहरण कर लिया गया. इस अपहरण का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
सुरक्षा बल अधिकारी को बचाने के लिए तलाशी अभियान में लगे हुए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर चलने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
Lok Sabha Polls: 'मैं कभी भी INDIA गठबंधन में शामिल नहीं होता', उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात?