Punjab Crime News: पंजाब के अमृतसर से रिश्तों को शर्मसार करती दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने पहले को अपनी बेटी का गला काटकर उसकी हत्या (Daughter's Murder) कर दी और जब इससे भी उसकी क्रोध शांत नहीं हुआ, तो कलयुगी पिता ने बेटी के शव को बाइक से बांधकर करीब 400 मीटर तक उसे घसीटा.
अमृतसर (Amritsar) के मुच्छल गांव से रिश्तों को शर्मशार करने वाली इसी घटना का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक शख्स के घर में 4 बेटियां और एक बेटा है. परिवार तीसरी बेटी बुधवार को घर पर बिना बताए कहीं चली गई थी. जब गुरुवार को दोपहर के वक्त बेटी वापस आई तो परिजनों के पूछताछ पर भी कुछ नहीं बताया.
इस बात पर पिता को अपनी बेटी के चरित्र पर शक हो गया. उसने अपना आपा खोया और धारदार हथियार से बेटी के ऊपर हमला कर दिया. उसके बाद उसने, तुरंत अपने परिजनों को घर के अंदर बंद किया और बेटी के शव को बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव में घुमाया और रेलवे ट्रैक के पास छोड़ दिया.
यह तस्वीरें सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में रिकॉर्ड हो गईं. लोगों ने पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी. पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक के पास से बेटी के शव को बरामद किया है और घटना के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.