महाराष्ट्र के नागपुर में स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के एक जवान के चांटे से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. ख़बर है कि नशे में धुत SPRF के जवान ने 54 साल के अधेड़ शख्स को थप्पड़ जड़ा था. इस मामले में आरोपी जवान निखिल गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विवाद गाड़ी की हेडलाइट को लेकर हुआ था. बताया गया कि गुरुवार रात निखिल गुप्ता अपनी बहन से मिलने पहुंचा था और उसी दौरान गाड़ी की हेडलाइट की रोशनी उसी इलाके में रहने वाले मुरलीधर रामरावजी नेवारे के चेहरे पर पड़ी.
जब मुरलीधर ने गाड़ी की लाइट बंद करने को कहा तो दोनों में जमकर बहस हुई और निखिल ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगने के बाद ही पीड़ित जमीन पर गिरे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Bihar News: 1500 रुपये नहीं चुकाने पर दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, पेशाब पीने के लिए किया मजबूर