Mamata Banerjee: ओडिशा के बालासोर (Balasore, Odisha) में हुई रेल हादसे (train accident) में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्य को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने सरकारी नौकरी (Government Job) देने की घोषणा की है. साथ ही हादसे में अंग गंवाने वालों के परिजनों को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों को नकद सहायता भी करेगी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) में थे और अभी भी मानसिक व शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Chhatisgarh: मासूम बच्चों की किसने की बेदर्दी से पिटाई? वीडियो हुआ वायरल
हादसे में घायल हुए लोगों पर बात करते हुए CM ममता ने कहा कि मंगलवार को वो अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों से मिलने के लिए भुवनेश्वर और कटक जाएंगी. उनके साथ बंगाल के कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी जाएंगे. उन्होंने बताया कि ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में पश्चिम बंगाल के 206 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है और कटक के अस्पतालों में भर्ती 33 यात्रियों की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक सीएम ममता पीड़ितों के परिजनों को अनुग्रह राशि के चेक और नियुक्ति पत्र बुधवार को वितरित करेंगी. उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना पर किसी भी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहतीं और घायल यात्रियों व उनके परिवारों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.