West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर कहा कि बीजेपी गंदा खेल खेल रही है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि बीजेपी के किसी नेता के घर पर ईडी की एक भी छापेमारी क्यों नहीं हुई. ममता ने कहा कि भाजपा कहती है कि वह 'सबका साथ सबका विकास' चाहती है, लेकिन वास्तव में इसका मतलब 'सबका साथ सबका सत्यानाश' है.
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "आज सत्ता में हैं, मैं सत्ता में हूं लेकिन हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे. हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं, वे इतिहास को बदल रहे हैं, पुस्तक के नाम बदल रहे हैं. योगी जी की लिखी हुई किताबे भेज दी, किसी को पता है उन्होंने क्या लिखा है? यह एक राजनीतिक कैंपेन है और राजनीतिक प्रतिशोध है. हमारे राज्य से 4-5 सालों में 4 लाख करोड़ से ज़्यादा कमाकर ले गए, हमारा टैक्स हमें वापस नहीं देंगे? वह तो हमारा पैसा है."
Mahua Moitra Case: महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को बुलाया, नया अपडेट आया सामने