कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर की स्थिति को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के इस राज्य के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है." उन्होंने यह दावा भी किया कि, "पिछले साल संसद से प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों को जो आश्वासन दिया था, वह भी खोखला लगता है."
खड़गे ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किया, ‘‘मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के कारण अनगिनत जिंदगियों को तबाह हुए नौ महीने हो गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पास राज्य का दौरा करने के लिए एक घंटा भी नहीं है, क्यों? उन्होंने आखिरी बार चुनाव प्रचार के लिए फरवरी, 2022 में मणिपुर का दौरा किया था और अब उन्होंने मणिपुर के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लगभग 50,000 लोग पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं और भोजन के बिना घृणित परिस्थितियों में राहत शिविरों में रह रहे हैं, लोग पहले ही सब कुछ खो चुके हैं - अपना घर, अपनी आजीविका और अपना सामान... वे कहीं नहीं जा सकते, उनका भविष्य अंधकारमय है.’’ खड़गे ने कहा, ‘‘कुछ खबरों के अनुसार, अकेले चुराचांदपुर के शिविरों में कुपोषण और बीमारी के कारण 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, इम्फाल के शिविर भी बेहतर नहीं हैं... शिविरों में जो भी सहायता प्रदान की जा रही है वह अच्छे लोगों, गैर सरकारी संगठनों के सामूहिक प्रयासों से आई है, न कि राज्य सरकार द्वारा.’’
Jharkhand Politics: चंपई सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत, समर्थन में पड़े 47 वोट