Viral Videos: गुजरात के राजकोट शहर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक योग टीचर सड़क के बीचो बीच योग किया, फिर क्या... पुलिस हरकत में आई और महिला योग टीचर पर एक्शन लेते हुए माफी मंगवाई. अब माफी मांगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इसे कई लोगों ने गलत बताया है और कमेंट में लिख रहो है कि आपनी जान की परवाह तो नहीं की पर, उसकी इस गलती के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह वीड़ियो बहुत पहले का है. अब योग टीचर ने आपनी गलती मागी है. उसका वीडियो गुजरात पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.