SpiceJet flight collides with Electric Pole: सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. दिल्ली से श्रीनगर जा रहे SpiceJet के एक यात्रियों से भरे विमान के विंग्स का एक हिस्सा पुश बैक होते समय एक बिजली के खंभे से टकरा गया. सभी यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया है. किसी को चोट नहीं आई है. Spicejet की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
SpiceJet प्रवक्ता के जारी किए गए बयान के मुताबिक 'SpiceJet की उड़ान SG160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी. पुश बैक के दौरान राइट विंग एक पोल के टकरा गई, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस समय विमान पैसेंजर टर्मिनल से रनवे की ओर बढ़ रहा था. घटना में विमान और बिजली का पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.
ये भी पढ़ें| Delhi: Kejriwal को गाली पर बवाल, दिल्ली BJP अध्यक्ष Adesh Gupta पर भड़के AAP विधायक