महुआ मोइत्रा राहुल गांधी के संबोधन के बाद बोलने के लिए खड़ी हुईं. महुआ मोइत्रा ने बोलना शुरू किया तो पीएम मोदी सदन से जाने लगे. इस पर महुआ ने पीएम मोदी के चुनाव प्रचार करने के लिए अपने क्षेत्र में दो बार रैली करने जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जाइए मत सर, सुन लीजिए. डरिए मत.
महुआ ने कहा कि लास्ट टाइम हमें बोलने नहीं दिया गया था. एक हमें बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को बैठा दिया.