Mahua Moitra: टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीएमसी नेता को पहले संसद सदस्य के रूप में निष्कासित किया गया. जिसके बाद अब उन्होंने दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस मिला है.
टीएमसी की पूर्व सांसद को पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने आरोप के बाद सदन से निष्कासित कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को उन्हें बंगला खाली करने का निर्देश जारी किया गया है.
इससे पहले राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करवाया गया था.