दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा दायर किए गए मानहानि के मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा, 'वरिष्ठ वकील (महुआ के वकील गोपाल शंकरनारायण) ने कल मुझे फोन किया और कुत्ते (हेनरी) की वापसी के बदले में मुझसे सीबीआई की शिकायत वापस लेने को कहा.'
ये भी पढ़ें: Onion Prices: टमाटर के बाद अब प्याज ने दिखाए अपने तेवर, महाराष्ट्र के थोक बाज़ार में 30 फीसदी बढ़ गए दाम
इसके बाद महुआ मोइत्रा के वकील ने 'हितों के टकराव' को लेकर खुद को 'कैश-फॉर-क्वेरी' मामले से अलग कर लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 31 अक्टूबर को होगी.